15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफाॅर्मर को चालू करते ही दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

शहर के हरनगंज मुहल्ला स्थित शादी घर शगुन वाटिका सहित पांच दुकानों में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

शॉर्ट सर्किट से शहर की दुकानों में एक साथ लगी आग

लगभग 30 से 40 लाख रुपये के सामान जलकर राख

आक्रोशित दुकानदारों ने तीन घंटे तक बिजली विभाग के कर्मचारियों को घेरे रखा

हजारीबाग.

शहर के हरनगंज मुहल्ला स्थित शादी घर शगुन वाटिका सहित पांच दुकानों में रविवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें 30-40 लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गये. आक्रोशित दुकानदारों ने बिजली विभाग के चार कर्मचारियों को तीन घंटे तक रोक कर रखा. दुकानदारों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में कोर्रा पुलिस ने चारों बिजली विभाग के कर्मचारियों को घटना स्थल से साथ लेकर चली गयी. दुकानदारों ने बताया कि 20 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे हरनगंज स्थित ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गयी. बिजली विभाग के मिस्त्री ट्रांसफाॅर्मर को ठीक कर चालू किया. दोबारा शाम को ट्रांसफाॅर्मर में आग लग गयी. रविवार को बिजली विभाग के मिस्त्री पुन: ट्रांसफाॅर्मर को मरम्मत की. ट्रांसफाॅर्मर को चालू करते ही इन दुकानों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी. दुकानदारों ने बताया कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था होने के कारण यह घटना हुई है.

इन दुकानों मे लगी आग :

हरनगंज स्थित शगुन वाटिका विवाह घर में बिजली का शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इसमें एसी, बिजली की वायरिंग, इलेक्ट्रीकल बोर्ड, पंखे और बिजली के कई सामान जल कर खाक हो गये. शगुन वाटिका संचालक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में 10-15 लाख का नुकसान हुआ है. दूसरी दुकान जगदंबा हार्ड वेयर एंड पेंट में आग लगने से 10-15 लाख रुपये की क्षति हुई है. घटना में पेंट, तारपीन समेत बिजली के सामान जल गए. दुकान के सभी इलेक्ट्रीकल वायर बोर्ड, पंखे जल गए. संचालक राष्ट्र गौरव ने बताया कि इस घटना में क्षति हुई है. केबल संचालक आनंद मरांडी के स्टोर में आग लग गयी. इसमें इंटरनेट, केबल, ट्रांसमीटर, केबल नोड समेत कई सामान जल गए. आनंद मरांडी ने बताया कि इस घटना में लगभग दो से तीन लाख रुपये की क्षति हुई है. जीयो स्मार्ट किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. इसमें डीप फ्रीजर, लौंग फ्रीजर, शॉर्ट फ्रीजर, चॉकलेट फ्रीजर, कंप्यूटर, इलेक्ट्रीकल बोर्ड जल गए. संचालक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में तीन से चार लाख रुपये के सामान जल गए. आटा चक्की मील में शॉर्ट सर्किट होने से इलेक्ट्रीकल वायर, बोर्ड, पंखा व अन्य बिजली के सामान जल गए. इसमें लगभग एक लाख से उपर की क्षति हुई है. इसके अलावा हरनगंज मुहल्ले के कई घरों के पंखे, इलेक्ट्रीकल बोर्ड, वायर जली है. सभी दुकानों में आग की घटना एक ही समय में हुई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की दमकल गाड़ियां व कर्मचारी पहुंच कर आग को बुझाया. अग्निशमन विभाग के प्रभारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि आगजनी की घटना में क्षति हुई है. कितनी क्षति हुई है इसका लिखित विभाग को नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें