सरकारी स्कूलों में सिर्फ दो घंटे की विशेष कक्षा का किया जा रहा संचालन
उतर भारत सहित जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 41 डिग्री से ऊपर रह रहा है. गर्म हवा के थपेड़े लू से जनजीवन को प्रभावित है. दोपहर में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो रही है. इस बीच जिले के स्कूलों में गर्मी छुट्टी चल रही है. सिर्फ मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा का संचालन दो घंटे के लिए सुबह आठ से दस बजे तक ही किया जा रहा है. इसके बाद मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी जा रही है. लेकिन जिले के कई प्राइवेट स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद तक संचालित किया जा रहा है. इससे बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान है. भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चे स्कूली बसों व सड़क पर 12 बजे के बाद तक स्कूल से लौटते देखे जा सकते हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश से संपर्क किया गया, तो उनके करीब एक सप्ताह की ट्रेनिंग में राज्य से बाहर जाने की जानकारी डीपीओ स्थापना विद्यानंद ठाकुर ने दी. डीपीओ ने बताया कि गर्मी के कारण जिले में निजी स्कूल संचालन को लेकर फिलहाल कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
बोले अभिभावक : स्कूल टाइमिंग घटाया जाये या गर्मी की छुट्टी दे दी जायेप्रभात खबर से नागेन्द्र कुमार, सिद्धेश्वर कुमार, दिलीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार व अन्य अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के साथ साथ गर्मी में पैरेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गया का टेंपरेचर काफी बढ़ा हुआ है. गर्म हवा भी तेज चल रही है. ऐसे में प्राइवेट स्कूलों में टाइमिंग घटा दी जाये या गर्मी की छुट्टी दी जाये. जिला प्रशासन को संबंध में एक्शन लेना चाहिये.