12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी लोस में राजनीतिक सरगर्मी तेज, अबतक 12 ने खरीदे नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव. अबतक सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया

लोकसभा चुनाव. अबतक सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया

खरसावां.

राज्य की हाई प्रोफाइल खूंटी लोस क्षेत्र में 18 अप्रैल को चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी करने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. भाजपा, कांग्रेस, झापा समेत कई दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रत्याशी तथा उनके समर्थक गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं. दूसरी ओर खूंटी लोकसभा सीट के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. सोमवार से इसमें तेजी आयेगी. जानकारी के अनुसार, खूंटी लोस क्षेत्र के लिए अबतक सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन (19 अप्रैल) एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी पास्टर संजय कुमार तिर्की ने नामांकन दाखिल किया है. अबतक 12 लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है.

अबतक 12 लोगों ने खरीदे पर्चा:

खूंटी लोस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अबतक 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. अधिसूचना जारी होने के पहले दिन 18 अप्रैल को पास्टर संजय कुमार तिर्की (निर्दलीय), अर्जुन मुंडा (भारतीय जनता पार्टी), कालीचरण मुंडा (कांग्रेस पार्टी), थॉमस डांग (पीपुल्स पार्टी), काशीनाथ सांगा (लोकहित अधिकार पार्टी) और सामड़ोम गुड़िया (आंबेडकराइट पार्टी) ने पर्चा खरीदे. दूसरे दिन 19 अप्रैल को जयपाल मुंडा (भगीदारी पार्टी) और अह्लाद केरकेट्टा (निर्दलीय) ने पर्चा खरीदे हैं. 20 अप्रैल को अर्पणा हंस (झारखंड पार्टी), बबीता कच्छप (भारत आदिवासी पार्टी), सामुएल पूर्ति (एपीआइ) और बसंत लोंगा (निर्दलीय) ने नामांकन पर्चा खरीदे हैं.

25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे प्रत्याशी:

चुनाव आयोग द्वारा खूंटी लोकसभा सीट के चुनाव के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी थी. इसके अनुसार अभ्यर्थी सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर 25 अप्रैल अपराह्न तीन बजे तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे. 26 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 29 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 13 मई को सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक होगा. मतगणना चार जून को होगी.

23 को नामांकन करेंगे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी, होगा शक्ति प्रदर्शन

खरसावां.

भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दिन खूंटी में भाजपा की रोड शो व सभा होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह शामिल होंगे. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भी 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कालीचरण मुंडा समर्थक व गठबंधन दल के नेताओं के साथ खूंटी के डीएवी स्कूल मैदान से जुलूस की शक्ल में पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. झारखंड पार्टी के प्रत्याशी अर्पणा हंस 24 को नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान दल शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. भाजपा, कांग्रेस व झापा के नामांकन के दौरान खूंटी लोस क्षेत्र के सभी छह विस क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता खूंटी पहुंचेंगे. 22 अप्रैल को भारत आदिवासी पार्टी की प्रत्याशी बबीता कच्छप नामांकन दाखिल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें