दिघलबैंक. 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी मुख्यालय सिंघीमारी के एसएसबी अधिकारी व जवानों ने नेपाल के एपीएफ जवानों के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की. दोनों देश के अधिकारियों ने भारत नेपाल बॉडर पिलर संख्या 141 से 143/3 तक करीब पांच किलोमीटर पैदल मार्च किया. साथ ही सीमा पर स्थित बॉडर पिलर की शुरक्षा एवं सीमा पर बढ़ रहे अतिक्रमण और सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए दोनों देश के अधिकारी ने पेट्रोलिंग किया. दोनों देश के अधिकारियो ने आपस में अपनी तालमेल भी बेहतर की.वहीं नेपाली एपीएफ के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह सीमा पर हर संभव सहयोग करने को तैयार है. इस पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट आयुष दाधीच ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भय मुक्त वातावरण में संपन्न हो इसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी हो चुकी है लोग भय मुक्त होकर चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसको लेकर लोगों के बीच सुरक्षा का भाव भी पैदा किया जा रहा है. इस पेट्रोलिंग में नेपाल के एपीएफ व एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल थे.
Advertisement
इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी व एपीएफ जवानों ने की संयुक्त गश्त
इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी व एपीएफ जवानों ने की संयुक्त गश्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement