20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में 12 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती, मचा हाहाकार

ग्रामीण इलाकों में औसतन आठ घंटे हो रही बिजली सप्लाई

वरीय संवाददाता, धनबाद,

गर्मी बढ़ते ही धनबाद की बिजली व्यवस्था बेबस व लाचार हो गई है. भीषण गर्मी में सुबह से लेकर रात तक हो रही घंटों बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है. यह सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है. हर दिन कटौती का समय बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी शहर में घंटों बिजली गुल रही. सुबह से रात तक लोगों को किस्तों में बिजली मिली. सुबह होते ही बिजली के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर होते ही कटौती बढ़ गई. जेबीवीएनएल के विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकों में ओवरलोड के कारण लाइन ट्रिप होने होने लगी. हर आधे घंटे पर बिजली कटौती होने लगी. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी हुई.

240 मेगावाट पहुंची मांग :

रविवार को बिजली की मांग 180 मेगावाट से बढ़कर 240 मेगावाट के करीब पहुंच गई. ऐसे में शहर के विभिन्न इलाकों में 12 घंटों से ज्यादा कटौती की गई. बता दें कि धनबाद शहर में सप्लाई के लिए डीवीसी से बिजली मिलती है. करार के अनुसार डीवीसी शहरी इलाकों में 180 मेगावाट बिजली दे रहा है. इससे ज्यादा खपत होने पर जेबीवीएनएल को लोड शेडिंग करनी पड़ रही है.

ग्रामीण इलाकों में अधिक कटौती:

शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में 14 से 16 घंटों तक कटौती की जा रही है. खासकर टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बरवाअड्डा आदि इलाकों में लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें