रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप द्वारा रविवार को रन फॉर डेमोक्रेसी (मिनी मैराथन) का आयोजन किया गया. मतदाताओं की भागीदारी कैसे बढ़ायी जाये, इसी को लेकर मैराथन का आयोजन किया गया. सुबह सात बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, जिइधर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. मुख्य अतिथियों ने दौड़ में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया और यह संदेश दिया कि वह मतदान अवश्य करने जाये. इधर, मैराथन में शामिल युवाओं ने मोरहाबादी मैदान का तीन चक्कर लगाया. युवाओं में मतदान के संदेश के लिए आयोजित इस दौड़ में काफी उत्साह दिखा. पुरुष वर्ग में पवन सिंह प्रथम, विकेश कुमार द्वितीय और अनूप उरांव तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में ममता कुमारी प्रथम, नीता कुमारी द्वितीय और शीतल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. माैके पर एससपी चंदन कुमार सिन्हा, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, राज्य स्वीप नोडल पदाधिकारी देवदास दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन आदि उपस्थित थे.
मतदान में बढ़ाये अपनी भागीदारी, लोगों को भी करें जागरुक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. पूरे परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें. मतदान के दिन सरकारी और निजी संस्थानों में सवैतनिक अवकाश भी रहेगा. इसका सार्थक उपयोग करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र पहुंचेंगे.