11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली

दनियावां. थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में रविवार की तड़के शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी.

दनियावां. थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में रविवार की तड़के शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी. फायरिंग में एक गोली नाच देखने आये युवक को लग गयी. जख्मी इस्माइलपुर गांव के ही मिथलेश प्रसाद का पुत्र दीपू कुमार है. उसे इलाज के लिए नगरनौसा अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया. यहां से पटना भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही मंगल चौहान की पुत्री की शादी थी. इसमें नाच प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान बराती हर्ष फायरिंग कर रहे थे. पिता ने आरोप लगाया कि सुबह तीन बजे वह नाच देखने के लिए घर से निकला था. हर्ष फायरिंग के दौरान गोली उसकी कमर में लगी है. दनियावां थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है.

लड़की के विदाई के समय बच्ची की लापरवाही से दो की गई जान एवं तीन गंभीर रूप से घायल.

शादी का माहौल गम में बदला लड़की की मामा और लड़का के ममेरे भाई की की हुई मौत.

दनियावां. सोमवार की सुबह शादी के बाद बारातियों को विदाई करने के समय दुल्हन के गाड़ी में बैठा एक बच्चे ने गाना सुनते सुनते गाड़ी की चाबी से गाड़ी चालू कर दी और उसका पैर स्लेटर पर पड गया जिससे जलमासे में बैठे बाराती और शरारती के दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इस घटना से शादी का माहौल गम में बदल गया. घटना के संबंध में बताया जाता है की

बीती रात दनियावां प्रखंड व फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव से स्वर्गीय रमेश सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार की बारात नालंदा जिला के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के छीतरविगहा गांव कुलदीप सिंह के पुत्री से शादी के लिए गई थी। सोमवार की सुबह शादी की रस्म समाप्त होते ही बारातियों की विदाई की रस्म जलमासे में चल रहीथी.उसी समय अचानक खुशी का माहौल गम में बदल गया। जानकारी के अनुसार एक मासूम बच्चा दुल्हन के कार में बैठकर गाना सुन रहा था।इसी बीच कार में चाबी देकर गाड़ी को चालू कर दिया।वहीं गलती से वाहन के अक्सलेटर पर पैर पड़ने से गाड़ी जलमासा की ओर तेजी से बढ़ गया जिसके कारण लडके के ममेरा भाई शाहजहांपुर के एरई इतवारी टोला गांव निवासी राजीव कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू कुमार एवं नियामतपुर गांव के लड़की के मामा शुशील कुमार उर्फ गुड्डू कुमार वाहन की चपेट में आने से दबकर घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई. साथ ही दुल्हन का भाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे है उनमें नियामतपूर के टप्पू सिंह,इतवारी टोला के नीतीश कुमार और सरथुया गांव के पुरोहित रंजन बाबा का नाम शामिल हैं. इस अप्रत्याशी घटना से लड़की और लड़का दोनो के घर में कोहराम मच गया और शादी का माहौल गम में बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें