पटना.बिहार में लोकसभा चुनाव की छह सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम पर अब भी संशय की स्थिति है. हालांकि, इस मुद्दे पर रविवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस के सीइसी की बैठक हुई. साथ ही नाम पर सहमति बनी, लेकिन इन नामों की घोषणा के लिए सीइसी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत कर दिया है. उनके द्वारा सोमवार तक उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार की सभी छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. इनमें पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल कुमार, समस्तीपुर से महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी, महाराजगंज से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह और मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के नाम की चर्चा शामिल है. हालांकि, इस संबंध में जब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव सिंह से बात की गयी, तो उन्होंने इन सभी नामों का खंडन किया. साथ ही कहा है कि सीइसी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत कर दिया गया है. वे बहुत जल्द नामों की घोषणा करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे बिहार की छह लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार में लोकसभा चुनाव की छह सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम पर अब भी संशय की स्थिति है. हालांकि, इस मुद्दे पर रविवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस के सीइसी की बैठक हुई. साथ ही नाम पर सहमति बनी, लेकिन इन नामों की घोषणा के लिए सीइसी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement