24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस अधिकारी से दो लाख की साइबर ठगी में दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को उठाया

गिरोह का सरगना निरसा के अजय दास फरार, टीम कर रही है तलाश

महुदा.

दिल्ली के एक आइएएस अधिकारी से दो लाख की साइबर ठगी मामले में दिल्ली साइबर पुलिस की टीम ने शनिवार को महुदा थाना क्षेत्र की कुलटांड़ बस्ती में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली साइबर पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि दिल्ली के एक आइएएस अधिकारी से आठ साइबर अपराधियों के गिरोह ने उनके एक्सिस बैंक के खाते का केवाईसी कराने के नाम पर लगभग दो लाख रुपये की ठगी कर ली है.

बैंक खाते का केवाइसी कराने के नाम पर ठगी :

दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल एसआइ राकेश मल्लिक ने बताया कि इस मामले में दिल्ली साइबर ब्रांच ने कांड संख्या 57/24 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में निरसा, धनबाद, पुटकी, महुदा बोकारो के कुल आठ साइबर अपराधी शामिल हैं. अपराधियों ने अन्य संलिप्त सहयोगी युवाओं के बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर लेकर राशि का हस्तातंरण किया है. इस गिरोह ने केवाईसी के नाम पर कुल 1.89 लाख रुपये की साइबर ठगी की है. इसमें स्थानीय दो युवक प्रकाश दास एवं अनूप दास शामिल हैं. जबकि गिरोह का सरगना निरसा क्षेत्र के अजय दास व अन्य है, जिसकी दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले में दिल्ली की साइबर पुलिस टीम दो दिनों से लगातार धनबाद व आसपास में छापेमारी कर रही है. एसआइ राकेश मल्लिक ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल में पता चला है कि इस गिरोह के सिंडिकेट ने फिरोजाबाद में साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. जल्द फिरोजाबाद की पुलिस टीम उक्त मामले में दस्तक देगी. दिल्ली पुलिस फिलहाल हिरासत में लिये गये दोनों युवकों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी अजय दास समेत अन्य अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम में एसआई राकेश मल्लिक, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार व गौरव आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें