22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से युवक घायल, वाहनों में तोड़फोड़

कारखाने के वाहन के धक्के से एक व्यक्ति के घायल होने के बाद नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने दो वाहनों में तोड़फोड़ की.

जामुड़िया. कारखाने के वाहन के धक्के से एक व्यक्ति के घायल होने के बाद नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने दो वाहनों में तोड़फोड़ की. साथ ही उन्होंने कारखाने के मुख्य द्वार को बंद कर किया. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या छह में रविवार सुबह जादू डांगा इलाके स्थित ग्रेट ईस्टर्न लौह इस्पात कारखाने से एक वाहन कुछ सामग्री लेकर बाहर निकल रहा था तभी रोजाना की तरह रविवार सुबह में तालतोड़ निवासी 29 वर्षीय आदित्य बाउरी दो पहिया वाहन से उसी इलाके में स्थित एक कारखाना में कार्य पर जा रहा था. तभी वह व्यक्ति उस वाहन की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से पहले अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया लेकिन अधिक चोट लगने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं इस घटना को लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने उसके बेहतर इलाज की मांग पर कारखाने के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. उन लोगों का कहना था कि वाहनों के आवाजाही के समय इनके सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. जब उन से इस विषय पर बात की जाती है तो वे कहते हैं कि बाहर में रहना उनका कार्य नहीं है. जब तक उनकी मांगों को यह कारखाना प्रबंधन पूरा नहीं करता प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं मौके पर जामुड़िया थाने की पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन फिर भी प्रदर्शन जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें