11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन में लगी आग बुझाने में RPF जवान की मौत, अग्निशमन यंत्र ब्लास्ट होने से गयी जान

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन में लगी आग बुझाने में एक जवान की मौत हो गयी.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां बलसाड एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गयी. आग बुझाने के दौरान अग्निशमन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें एक आरपीएफ जवान की मौत हो गयी. आग बुझाने के दौरान आरपीएफ हवलदार की मौत सिलेंडर फटने से हुई है.

ट्रेन में लगी आग बुझाने के दौरान हादसा

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की सुबह बड़ी घटना हो गयी. 19051 वलसाड़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन यंत्र ही फट गया. जिससे हवलदार विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. हवलदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर मंडल से कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये. एफएसएल को मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किये है.

दूसरा सिलेंडर खोलते ही फट गया

सुबह 6.40 बजे वलसाड़ एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची थी. स्लीपर कोच एसआठ के शौचालय से धुआं उठता देख यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात हवलदार अपने साथियों के साथ एसआठ बोगी के पास पहुंचे. छानबीन में पता चला कि शॉट सर्किट के कारण शौचालय से धुआं निकल रहा है. हालांकि बोगी से सभी यात्री उतर चुके थे. ट्रेन में रखे एक अग्निशमन यंत्र को खोल कर आग पर काबू पा लिया गया. दूसरा अग्निश्मन यंत्र खोलते ही विनोद के हाथ में ही सिलेंडर फट गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

दो साल से मुजफ्फरपुर में तैनात थाा विनोद

आरा जिले के इमादपुर थाना के मोआप खुर्द मिस्की टोला निवासी विनोद कुमार दो साल से जंक्शन पर तैनात था. वह अपनी पत्नी के साथ किराये का कमरा लेकर यहां रहा था.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में मतदान के दिन गर्मी का क्या रहेगा हाल ? भीषण लू के बीच 5 जिलों की वेदर रिपोर्ट आयी…

मौके पर पहुंचे अधिकारी

इस हादसे के शिकार हुए जवान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी समेत रेलवे के पदाधिकारी आदि मौके पर पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें