Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती चैत्र माह माह के पूर्णिमा तिथि को के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है वानरराज राजा केशरी तथा माता अंजनी के घर हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए प्रत्येक वर्ष चैत्र पूर्णिमा को बड़े ही धूम धाम से त्योहार को मनाते है. पंचांग के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को इस पुरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त वीर हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जी का पूजन करने से वयोक्ति के ऊपर सभी प्रकार के बाधा दूर हो जाता है हनुमान जी सभी लोको में सबसे प्रतापी तथा शक्तिशाली भी है इसलिए हनुमान जी का विशेष रूप से पूजन भी किया जाता है.
हनुमान जन्मोत्सव कब कब मनाया जाता है
हनुमान जन्मोत्सव वर्ष में 5 बार मनाया जाता है,अलग अलग राज्यों में अलग अलग दिन पंचांग के अनुसार मनाया जाता है अलग पहला उतर भारत में चैत्र पूर्णिमा के दिन,दूसरा कार्तिक मास के नरक चतुर्दशी के दिन, तीसरा तमिलनाडु और केरल में मार्गशीर्ष में हनुमान जन्मोत्सव मानते है .चौथा कर्नाटक में मार्गशीर्ष माह के शुक्लपक्ष त्रयोदशी तिथि को मानते है,पांचवा उड़ीसा में बैशाख मास के कृष्णपक्ष के पहले ही दिन ही हनुमान जयंती मनाया जाता है.
हनुमान जयंती के दिन पूजन का मुहूर्त कब है?
पूर्णिमा तिथि का आरम्भ
23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार समय सुबह 03:25 से
पूर्णिमा तिथि का समाप्त
24 अप्रैल 2024 दिन बुधवार समय सुबह 05 :18 तक
हनुमान जयंती मंगलवार को पुरे दिन हनुमान जी का पूजन कर सकते है.
हनुमान जयंती के दिन कौन से उपाय करने चाहिए
आप शत्रुता से परेशान है हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण का पाठ 11 बार करे साथ हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं आपके ऊपर बने हुए शत्रुता का नाश होगा .
Hanuman Janmotsav 2024 होगा अति विशेष, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:53 से दोपहर 12:46 तक
हनुमान जयंती पर बन रहा है विशेष योग
हनुमान जयंती मंगलवार को मनाया जायेगा यह हनुमान जी को विशेष तौर पर इस दिन पूजन करते है इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा व्रज नामक योग भी बना हुआ है इस दिन सूर्य मेष राशि में गुरु के साथ रहेंगे.मंगल ,राहु,शुक्र ,बुध के साथ मीन राशि में रहेंगे.शनि कुम्भ राशि में ,चंद्रमा और केतु कन्या राशि में रहेंगे.मेष लगन रहेगा. हनुमान जयंती पर शुभ संयोग बन रहा है इस संयोग उपाय करे यह उपाय आपका तथा आपके परिवार के उपर बने हुऐ काष्ठ को हनुमान जी दूर करेगे आपके परिवार में सकारात्मक प्रभाव लायेगे.
आर्थिक स्थिति से परेशान है कर्ज बढ़ गया है करें यह उपाय
आपका आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कर्ज से परेशान है कोई सहारा नहीं मिल रहा है हनुमान जयंती के दिन घी का दीपक जलाकर उसमे दो लौंग डाल दे उसके बाद हनुमान जी का पूजन करे हनुमान चालीसा का पाठ करे कर्ज खत्म होगा.
विवाह में हो रही बाधा हनुमान जयंती पर करें यह उपाय
लड़के या लड़की विवाह को लेकर परेशान है या मांगलिक है हनुमान जयंती के दिन लाल चोला हनुमान जी को चढ़ाए साथ में बूंदी का प्रसाद का वितरण करे आपके विवाह में होने वाले दोष दूर होंगे जल्द विवाह होगा .
शनि की ढैया या साढ़ेसाती से परेशान है हनुमान जयंती के दिन करें उपाय
आप शनि की ढैया या साढ़ेसाती से परेशान है हनुमान चालीसा का पाठ करे साथ ही गरीब लोगो को सहायता करे हनुमान जी आपके शनि से प्रभाव को कम करेगे आप उन्नति करेंगे.
जन्मकुंडली में मंगल को प्रबल करने को करे यह उपाय
आपके जन्मकुंडली में मंगल ग्रह अनुकूल नहीं है मंगल से आप परेशान है आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करे साथ ही मूंगा रतन धारण कर सकते है मंगल मजबूत होंगे.
जन्मकुंडली में अंग्कारक दोष दूर करने के लिए करें यह उपाय
हनुमान जी सभी कष्ट को दूर करते है आपके कुंडली में अंगकारक योग बना हुआ है आप एस दिन भगवान शंकर का अभिषेक करे साथ हनुमान चालीसा का पाठ करे आपको अंग्कारक योग से राहत मिलेगा.
विशेष कष्ट बना हुआ है कोर्ट -कचहरी से परेशान है हनुमान जयंती पर करे यह उपाय
मंदार के 108 पते पर जय श्री राम लिखकर उन सभी पते को माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ाए हनुमान जी प्रसन्न होंगे आपके बने हुऐ सभी समस्या दूर होगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847