13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी बिजली व पानी से जूझ रहे

पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने बिजली, पानी सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय व विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन दिया.

हेडिंग..10 से 12 घंटे ही बिजली, प्लटे के बजाये पत्तल में भोजन दिया जा रहा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने बिजली, पानी सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को डीसी कार्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय व विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन दिया. बताया कि छात्र बिजली व पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. मेडिकल कॉलेज में 400 छात्र-छात्राएं रहते हैं. छात्रों का कहना था कि 20 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटा बिजली ही मिल पा रही है. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी के दिनों में रात भर बिजली नहीं रहने के कारण सो भी नहीं पाते हैं. जिसके कारण सुबह में कॉलेज की पढ़ाई भी अच्छे से नहीं कर पाते हैं. बिजली नहीं रहने से जेनरेटर भी नहीं चलाया जाता है. जिससे पूरे कॉलेज में घना अंधेरा छाया रहता है. कुछ दिनों के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षा होने वाली है. लेकिन अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. वहीं छात्रों को प्लेट में खाना देने जाने के बजाय पत्तल में खाना दिया जा रहा है. क्योंकि बर्तन धोने तक की पानी मुश्किल से मिल पा रहा है. इसके पूर्व भी छात्रों के द्वारा 11 सितंबर 2023 को प्राचार्य का बिजली व पानी को लेकर घेराव किया गया था. उस दिन भी मेडिकल कॉलेज में घेराव के कारण छात्रों की किसी विषय की पढ़ाई नहीं हुई थी. कॉलेज में पानी व बिजली की गंभीर समस्याः प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पानी व बिजली की गंभीर समस्या है. बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया है. मेडिकल कॉलेज में बिजली की गंभीर समस्या है. जिससे छात्रों की पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है. वहीं पानी की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है. जल्द होगा सुधार: कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सही ढंग से आपूर्ति करने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा 33 केवीए का लाइन दिया जा चुका है. लेकिन वहां पर 33केवीए/11 का सब स्टेशन मेडिकल कॉलेज के द्वारा बनाया जा रहा है. जो अभी तक नहीं बना है. सब स्टेशन के पूरा हो जाने के बाद ही विद्युत आपूर्ति में सुधार हो पायेगा. आदेश के बाद टैंकर से की जाएगी पानी आपूर्तिः सहायक नगर आयुक्त नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एमएफ रहमान ने बताया कि कचरवा से मेडिकल कॉलेज के छात्र पानी दिलवाने की मांग कर रहे हैं.लेकिन कचरवा डैम का सिस्टम अभी डेवलप नहीं हो पाया है. कहा कि नगर आयुक्त की अनुमति मिलने पर टैंकर से पानी की आपूर्ति मेडिकल कॉलेज में की जायेगी. कहा कि जहां तक स्ट्रीट लाइट व सफाई की बात है. तो इस पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें