15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राकृतिक संसाधनों का दोहन बंद हो

ग्रासिम सामाजिक उत्तरदायित्व के तत्वावधान में रेहला के कन्या 2 उच्च विद्यालय परिसर में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया.

रेहला कन्या उच्च विद्यालय में मनाया गया पृथ्वी दिवस फोटो 22 डालपीएच- 13 विश्रामपुर. ग्रासिम सामाजिक उत्तरदायित्व के तत्वावधान में रेहला के कन्या 2 उच्च विद्यालय परिसर में पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य वृजनंदन तिवारी व संचालन वरीय शिक्षक नरेंद्र चौबे ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से पूरे धरती पर औद्योगीकरण व विकास के कार्य हो रहे हैं और उसमें प्राकृतिक संसाधनों का लगातार दोहन हो रहा है,अगर उसे तत्काल बंद नहीं किया गया तो इसके भयंकर परिणाम होंगे. धरती पर वृक्षों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. धरती का तापमान निरंतर बढ़ता चला जा रहा है. जिसके कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है. मौसम का चक्र बदल रहा है.पर्याप्त बारिश नहीं हो पा रही है. अगर हम अब भी सचेत नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ी को इसका परिणा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने सभी लोगों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं,ताकि पर्यावरण और धरती को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम जो उपग्रह परिणाम प्लास्टिक है उस पर हम सभी को साथ मिलकर काम करना चाहिए.ताकि लोगों में इसके प्रति जागरूकता हो. इकाई प्रमुख ने कहा कि आप समाज का भविष्य हैं और इस मुहिम को आप अपने घरों और समाज मे आगे पहुंचायें. ताकि धरती को सुरक्षित करने की मुहिम को सभी तक पहुंचाया जा सके. अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया. मौके पर अनिल गिरि,स्कूल के सचिव चंचल शुक्ल,अध्यक्ष अशोक पटेल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें