अररिया. फर्जी बीटेक, सीटेट व एसटीईटी प्रमाणपत्र के सहारे जिले में वर्षो से नौकरी कर रहे चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई सक्षमता परीक्षा के बाद विभागीय जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने के बाद किया गया है. सक्षमता परीक्षा का एक ही रोल नंबर अन्य जिले में भी प्रदर्शित होने के कारण पूर्व में जिले के 22 शिक्षकों का वेतन स्थगित किया गया था. जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी है उनमें भरगामा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सिमरबनी की प्रियंका कुमारी, भरगामा प्रखंड के हीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकपार की मंजू कुमारी, नरपतगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय खब्दाह डुमरिया की ज्योति कुमारी व रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोहबरा विशनपुर के संजय कुमार शामिल हैं. विभागीय निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई डीपीओ स्थापना रवि रंजन ने की है. डीपीओ ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह सदस्य सचिव प्राथमिक शिक्षक नियोजन समिति भरगामा, नरपतगंज व पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ग्राम पंचायत राज मझुआ पूरब रानीगंज को निर्देश दिया है कि बर्खास्त शिक्षको की सेवा समाप्त करते हुए फर्जी तरीके से नियोजन करने के कारण प्राथमिकी दर्ज कर तीन दिनों के अंदर डीइओ कार्यालय को प्राथमिकी संख्या के साथ प्रतिवेदन करना सुनिश्चित करेंगे. डीपीओ स्थापना ने निर्गत पत्र में कहा है कि चारों शिक्षकों का बीटेक, सीटेट व एसटीईटी के रोल नंबर के अनुसार डुप्लीकेट के रूप में चिन्हित थे का प्रमाणपत्र का भौतिक सत्यापन के लिए गठित जांच समिति के समक्ष पटना में उपस्थित नहीं होकर अन्य कारण अंकित करते हुए त्यागपत्र दिया गया है.
BREAKING NEWS
फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल चार शिक्षक बर्खास्त
प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement