ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत बोची गांव में रविवार रात अचानक आग लगने से 20 घर जल गये. भीषण अग्निकांड को ग्रामीणों व अग्निशामक टीम के सहयोग से काबू में लाया जा सका. आग लगने कारणों का पता नही चल सका है. इस अग्निकांड में कपड़ा, बर्तन, अनाज फर्नीचर, नगदी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, जेनरेटर, थ्रेसर, कीमती लकड़ी, जरूरी दस्तावेज सहित लगभग 20 लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ितों ने बताया कि रविवार रात सभी परिवार के लोग अपने घरों में सो रहे थे. इसी बीच अचानक आग लगने का हल्ला होने लगा. इसके बाद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकले. पीड़ितों ने सीओ व बैरगाछी ओपी पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. इस आग लगने में पूर्व मुखिया फजले हक का दो लाख का कीमती लकड़ी, जेनरेटर आदि जल गया. बेटी व नतनी की शादी के लिए रखे मो कलाम का 50 हजार नकद, फ्रिज, वाशिंग मशीन के अलावे मो नैयर का 20 हजार नकद व दो खस्सी, कुद्दुश व मास्टर महमूद का नकदी व रहमान का एक खस्सी झुलस गया. पीड़ितों में पूर्व मुखिया फजले हक, कलाम, रहमान, नैयर, शब्बीर, आरिफ, कुद्दुश, मतीउर रहमान, हतशामूल हक, गुफरान आदि शामिल हैं. इधर हल्का कर्मचारी मंटू कुमार ने बताया कि पीड़ितों का आकलन कर प्रावधान के मुताबिक जल्द मुआवजा दिया जायेगा. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को जल्द आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
अगलगी में 20 घर जले, लाखों की क्षति
पीड़ितों ने मुआवजा देने की लगायी गुहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement