अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया ब्लॉक जाने वाले रास्ते में जहांगीर बस्ती स्थित एबीसी नहर के समीप सड़क किनारे बनी चहारदीवारी व मकान के भीतर खड़ी 05 कार में से 04 वाहन से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. इसको लेकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बरामदगी स्थान से रात में मादक पदार्थ का आयात-निर्यात किया जाता है. रात में प्रतिबंधित कफ सिरप को काले शीशे के कई लग्जरी वाहन से इस चहारदीवारी के भीतर पहुंचाया जाता था. इसके बाद एक जर्मन शेफर डॉग को चहारदीवारी के भीतर छोड़ दिया जाता था. जिससे दिन में कोई भीतर प्रवेश न कर सके. इसकी सूचना जब नगर थानाध्यक्ष को मिली तो वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त स्थान पर फौरन सदल-बल पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से 05 वाहन की बरामदगी की गयी है. जिसमें महिंद्रा जाइलो कार संख्या जेएच 16ए 7999, मारुति एस 4 कार संख्या डब्लूबी 06 6455, हुंडई 110 कार संख्या डब्लूबी 26 आर 6858 व सफारी कार संख्या डब्लूबी 12बी 6505 के अंदर रखे 17 बड़ा कार्टून व 05 छोटा कार्टून कुल 22 कार्टून से 2675 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप जिसकी कुल मात्रा 267.5 लीटर बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि एक किया कार की भी बरामदगी उक्त स्थान से जल्द कर ली जायेगी. वहीं फरार आरोपी महलगांव थाना क्षेत्र के चिलहनिया निवासी महताब उर्फ अमन पिता सादिक, सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही निवासी शिवानंद ततमा पिता नाम नामालुम व नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी राजा उर्फ गुफरान पिता सगीर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि उक्त तीनों आरोपित सहित इनके सरगना के लोग जिले के सभी क्षेत्रों में भारी पैमाने पर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई करते थे. जिससे युवा वर्ग के लोगों तक नशीली पदार्थ पहुंचता था. मौके पर छापामारी दल एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्वार, पुनि सह नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुअनि संजीव कुमार, पुअनि सज्जन सिंह, सअनि रणविजय सिंह, टाइगर मोबाइल रितेश कुमार झा सहित नगर थाना के सदल-बल मौजूद थे.
पांच कार से 2675 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त
तस्करों की तलाश में पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement