झंझारपुर/ लखनौर . शादी करने जा रहे दूल्हे की गाड़ी पलटने से दुल्हा समेत आठ लोग जख्मी हो गए. स्थानीय और अन्य बरातियों ने सभी जख्मियों को निजी क्लिनिक व झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दूल्हा समेत दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायलों में कोयलख गांव निवासी दूल्हा दिवाकर साह, भैरव स्थान थाना के शंकरपुर गांव निवासी दूल्हे के मामा मोहन साह, अराध्या गुप्ता, साक्षी कुमारी को किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दूल्हे की गंभीर स्थिति होने के कारण दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं 18 वर्षीय वर्षा कुमारी,17 वर्षीय शिवानी कुमारी, 13 वर्षीय दुर्गेश कुमार और 13 वर्षीय रौशन कुमार को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का प्राथमिक इलाज के बाद वर्षा को गहरा जख्म रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया है. दुर्घटना के बाबत बताया जाता है कि राजनगर थाना के कोइलख गांव से बाराती एकडारा गांव के लिए चली थी. जिस गाड़ी में दूल्हा बैठा था वही गाड़ी बेल्हा नहर के पास अचानक पलट गयी. लड़का और लड़की पक्षों के दरवाजे पर जो हर्ष और खुशी का माहौल था वह गम में बदल गया.
BREAKING NEWS
स्कार्पियो पलटने से दूल्हा समेत आठ लोग घायल
दूल्हे की गाड़ी पलटने से दुल्हा समेत आठ लोग जख्मी हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement