बेनीपट्टी . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीडीओ डा. रविरंजन की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें 20 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान व अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बीडीओ डा. रविरंजन ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ के साथ मिलकर मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, रैंप, भवन, शौचालय व फर्निचर आदि मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए प्रतिवेदन सौपेंगे. उन्होंने कहा कि दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का रिर्पोट जमा कराना सुनिश्चित करे. साथ ही लोक सभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर चल रहे दिवाल लेखन कार्य का सत्यापन भी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों पर करेंगे. इसके अलावे सेक्टर पदाधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत प्रभातफेरी एवं अन्य तरह कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम करेंगे. बीएलओ द्वारा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों का ठहराव स्थल उच्च विद्यालय लोहा, मध्य विद्यालय तिसियाही, उच्च विद्यालय बसैठ, उच्च विद्यालय अरेर उत्तरी को बनाया गया है. मतदान केंद्रों के पास छायादार वृक्ष नहीं होने पर मतदान केंद्र के पास शेड या प्रतीक्षालय की व्यवस्था करायें. सभी मतदान केंद्र पर बिजली की पूर्ण व्यवस्था, स्वीच बोर्ड एवं एक एक्टेंशन बोर्ड अनिवार्य रूप से कराया जाना है. मौके पर बीएओ सुदर्शन सिंह, पीओ जितेंद्र कुमार, समन्वयक त्रिलोकनाथ झा, विपिन झा, जिविका बीपीएम, प्रणवतोष मिश्र व मकसूद आलम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक में निर्देश
सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों पर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement