लातेहार. गारू थाना क्षेत्र के चोरहा पंचायत अंतर्गत बीचकेरी टोला में रविवार शाम से दहशत का माहौल है. यहां मानसिक रूप से बीमार रंजन उरांव ने अपने पिता, भाभी और गांव की एक महिला की टांगी से काट कर हत्या कर दी थी. रंजन के घर के पास स्थित कुआं के पास का दृश्य भयावह था. रंजन ने अपनी भाभी अनुपा देवी व गांव की मंसूरिया देवी की हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया था. इसके बाद उसने घर जाकर अपने पिता सूरजा उरांव की हत्या कर दी. इस घटना को देखने के बाद रंजन की मां सुरजी देवी घर में छुप कर अपनी जान बचायी. उन्होंने कहा कि रंजन देखने के बाद किसी पर भी हमला कर दे रहा था. पिछले 15 दिन से उसकी दिमागी हालत खराब थी. गांव के चिकित्सक से उसका इलाज करा रहे थे. तीन लोगों की हत्या करने के बाद रंजन सोने चला गया. ग्रामीण बुधेश्वर उरांव, कमलेश उरांव व जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के समय सभी लोग अपने घर के आसपास थे. रंजन पर मानो हत्या करने का जुनून सवार था. सोमवार को टोला के कुएं से किसी ने पानी नहीं भरा. टोले की आबादी लगभग 150 है. यहां 20-25 घर हैं. यहां मुख्य रूप से उरांव व खेरवार समाज के लोग निवास करते हैं.
घटना के बाद बीचकेरी टोला में दहशत का माहौल
गारू थाना क्षेत्र के चोरहा पंचायत अंतर्गत बीचकेरी टोला में रविवार शाम से दहशत का माहौल है. यहां मानसिक रूप से बीमार रंजन उरांव ने अपने पिता, भाभी और गांव की एक महिला की टांगी से काट कर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement