रामगढ़. शनिवार की देर रात बाइक से सड़क हादसे में युवक की हुई मौत व दुर्घटना में घायल बाइक सवार तीन युवकों को रविवार की अहले सुबह परिजनों के कब्जे से हिरासत में लेने पहुंची 112 वाहन के पुलिस पर किये गये रोड़ेबाजी मामले में स्थानीय पुलिस ने 15 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. अब पुलिस द्वारा उक्त मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की कवायद की जा रही है. इस दौरान सोमवार को डीएसपी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष उमेश कुमार पुलिस टीम के साथ कलानी गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल मामले की पूरी जानकारी हासिल की, साथ ही उक्त मामले में न्याय पूर्ण हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं. बताते चलें कि शनिवार की देर रात कलानी नहर पर खड़े कलानी गांव के एक 26 वर्षीय युवक की बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा जोरदार टक्कर से मौत हो गयी थी. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा धक्का मारने वाले तीनों युवकों को पकड़कर गांव में ही रखा गया था. सुबह 112 वाहन से पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घायल युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर थानाध्यक्ष व थाने का वाहन बुला पहले मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए विरोध जताया गया. इस दौरान हुई रोड़ेबाजी के दौरान वाहन का मुख्य शीशा टूट गया था, जिसे लेकर पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर 15 नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी मामले में 15 नामजद व 100 अज्ञात पर केस दर्ज
पुलिस पर किये गये रोड़ेबाजी मामले में स्थानीय पुलिस ने 15 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement