संवाददाता, धनबाद.
जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी से सोमवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी. आसमान में बादलों के आने के कारण धूप का असर कम हुआ है. साथ ही तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल आते रहे. दोपहर में पूरी तरह से आसमान में बादल छा गये. इसके कारण लोगों को तल्ख धूप से राहत मिली. अपराह्न करीब तीन बजे कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी हल्के बादल रह सकते हैं. बुधवार से मौसम साफ होने के साथ ही तापमान चढ़ना शुरू होगा. वहीं 26 को जिले में फिर से लू चल सकती है.
अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहा:
जिले में रविवार को जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के करीब था. वहीं सोमवार को बादल रहने के कारण तापमान तीन डिग्री गिरकर 40 डिग्री के करीब रहा है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.