22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 10 बजते ही घर से निकलने में परहेज कर रहे लोग

मौसम विभाग का अनुमान, मंगलवार से तापमान में होगी बढ़ोतरी

तेज धूप के बीच गरमी लोगों को परेशान कर रही है. हालत यह है कि लोग सुबह दस बजे के बाद घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं. जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड की गयी. इतने ही तापमान में लोग परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से अधिकतम तापमान में एका-एक उछाल आयेगा. इससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जायेगी. इस बीच कई स्कूल का मॉर्निंग क्लास शुरू नहीं किया गया है. इसके कारण बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. मॉर्निंग स्कूल जिन विद्यालयों में संचालन हो रहा है. वहां के बच्चों को घर लौटने में दोपहर के 12 बज जा रहे हैं. ऐसे में बच्चों को धूप व गर्मी में अधिक परेशानी हो रही है. इससे अभिभावकों को चिंता सताने लगी है. कई विद्यालयों में बच्चे अधिक होने के कारण एक ही बैंच पर कई बच्चों को बैठाने से गर्मी में दिक्कत की बात सामने आ रही है.

मजदूरों का काम करना हो रहा मुश्किल

तेज धूप व गर्मी के बीच सबसे अधिक परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ रही है. धूप में मकान बनाने से जुड़े मजदूर को ईंट, मशाला, गिट्टी, बालू ढोने में पसीने छूट रहे हैं. इसी तरह खेत में काम करनेवाले मजदूरों पर भी धूप व गर्मी सामत की तरह टूट पड़ी है. ऐसे में मजदूर बीमार पड़कर अस्पताल पहुंच रहे हैं. चिकित्सक लोगों को तेज धूप से लगातार बचने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन मजदूर की मजबूरी है कि कमायेंगे नहीं तो खाये क्या, उनके परिवार का भरण पोषण मजदूरी पर ही टिकी है.

ठंडा पेय पदार्थ की बिक्री में हुआ इजाफा

ठंडा पेय पदार्थ की बिक्री में एका-एक इजाफा हो गया है. चौक-चौराहे व बाजार में लस्सी, विभिन्न कंपनी के ठंडा की बिक्री खूब हो रही है. इसके साथ ही खीरा, तरबूज, ककड़ी, बेल आदि फलों की बिक्री भी खूब हो रही है. ऐसे फलों व ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें