बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार का रविवार को संपन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से अगले चार साल के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को अध्यक्ष और स्मिता कुमारी को सचिव चुना गया. उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, बबन कुमार झा संयुक्त सचिव रणवीर कुमार अमर, नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कार्यकारणीय सदस्य डॉक्टर सौरभ कुमार, कुमार रौशन, गुंजन सिंह, रजनीश कुमार सिंह बने. यह चुनाव फेडरेशन के पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर, बिहार ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक रामाशीष प्रसाद सिंह, खेल विभाग के पर्यवेक्षक आनंदी कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में बॉक्सिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. लड़कियों की भी इस खेल में रुचि जगे. इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही विद्यालय स्तर पर बॉक्सिंग के विकास के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा.
पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर बने बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष
स्मिता कुमारी चुनी गयीं सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement