बाराहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनी गड़िया गांव के समीप एक कार ने एक साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया, जिससे साइकिल सवार पथरा गांव निवासी सीताराम मंडल (75) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया. लेकिन मायागंज ले जाने के क्रम में बाराहाट बाजार में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर जैसे ही उनके परिवार के सदस्यों को मिली घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार वृद्ध सीताराम मंडल अपने घर से बाराहाट बाजार कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए आ रहे थे. पूर्व के दिनों में वह पथरा पंचायत में दलपति के रूप में कार्य कर चुके थे. मृतक के पुत्र लकी मंडल अपने परिवार के साथ धोरैया थाना क्षेत्र के अस्सी मकैता गांव में रहते हैं. घटना की जानकारी पर वह परिवार के साथ पहुंचे और वृद्ध के शव को अपने साथ लेकर चले गये. उधर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि घटना को लेकर अबतक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
कार के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
कार के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement