सीतामढ़ी. सुरसंड थाना पुलिस ने टेक्निकल सरवीलायंस कि मदद से अपहरण कि घटना के महज छह घंटे के भीतर अपहृता को बरामद कर घटना में शामिल दो अपहरणकर्ता को गिरफतार कर लिया है. पुलिस ने सुरसंड बाजार से पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मनीष मंडल और सुरसंड निवासी सुरज कुमार के रूप में की गई है. इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और अपहरण में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद किया गया है. इसकी जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी है. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम सुरसंड थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना मिली विररख गांव के शंभू बैठा के पुत्र राजेश कुमार का अपहरण कर लिया गया है और अपहृत के मोबाइल से ही उसके घरवालों को फोन कर फिरौती की रकम मांगी जा रही थी. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने एसडीपीओ पुपरी अतनु दत्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी टीम की लगातार संपर्क में रहकर अपहरण के घटना के महज छह घंटे के अंदर अपहृत राजेश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया. वहीं अपहरण में शामिल दो बदमाशों को गिफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में बदमाशों के निशानदेही पर हथियार, गोली व अपहरण में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया.
अपहृत बरामद, दो अपहरणकर्ता पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार
सुरसंड थाना पुलिस ने टेक्निकल सरवीलायंस कि मदद से अपहरण कि घटना के महज छह घंटे के भीतर अपहृता को बरामद कर घटना में शामिल दो अपहरणकर्ता को गिरफतार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement