मोतिहारी.बिस्कोमान की विशेष आम-सभा का निदेशक पार्षद के प्रतिनिधि निर्वाचन के लिए सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. दी-मोतिहारी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर स्थित बिस्कोमान भवन में बिस्कोमान के जिला मतदान पदाधिकारी सह निर्वाचन प्रभारी मोहम्मद रिजवान व राहुल कुमार सिंह के समझ ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इनमें बिस्कोमान बिहार व झारखंड के निदेशक पार्षद के प्रतिनिधि पद के ग्रुप ए में सात पद के लिए सात लोगों ने अपनी उम्मीदवारी को ले नामांकन भरा. वही ग्रुप बी के प्रधिनिधि पद के लिए सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के द्वारा एकल नामांकन पर्चा दाखिल की गयी. वही ग्रुप ए के सात पद के लिए को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष सह कुमार कृषक विकास बहुउदेश्य स्वावलंबि सहयोग समिति लि. के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह, किसान कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, तिनकोनी कृषक सेवा स्वावलंबि सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष अभिजित सिंह, हरसिद्धि व्यापार मंडल साख सहयोग समिति के अध्यक्ष वरुण विजय, बारा चकिया व्यापार मंडल सहयोग समिति लि. के अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पकड़ीदयाल व्यापार सहयोग समिति लि. के अध्यक्ष रामचंद्र कुंअर व मधुबन थाना व्यापार मंडल सहयोग समिति लि. के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे फेज में आज 23 अप्रैल को नाम वापसी व आपत्ति दर्ज की जायेंगी. वही 24 अप्रैल को निर्विरोध निर्वाचित सभी उम्मीदवार के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा.
बिस्कोमान प्रतिनिधि के ग्रुप ए और बी के आठ पद के लिए एकल उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा
बिस्कोमान की विशेष आम-सभा का निदेशक पार्षद के प्रतिनिधि निर्वाचन के लिए सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement