12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से दो बाइक सवार की मौत

साहेबगंज. वासुदेवपुर सराय में रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवकों की मौत हो गयी़ हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरे पड़े थे, जिसे गश्ती पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया़

दोनों को सड़क पर गिरा देख पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया एक की हो चुकी थी मौत, दूसरे ने एसकेएमसीएच गेट पर तोड़ा दम साहेबगंज. वासुदेवपुर सराय में रविवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवकों की मौत हो गयी़ हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरे पड़े थे, जिसे गश्ती पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया़ बताया गया कि माधोपुर हजारी निवासी शंभु प्रसाद यादव के पुत्र पिंटू कुमार (21) व ध्रुव राय के पुत्र धीरज कुमार (18) बाइक से कहीं जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरे पड़े थे. घटना के बाद पहुंचे गश्ती दल ने इलाज के लिए दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने पिंटू कुमार को मृत घोषित कर दिया़ वहीं धीरज कुमार का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन एसकेएमसीएच गेट के पास पहुंचते ही धीरज कुमार ने भी दम तोड़ दिया. पिंटू कुमार बीए पार्ट वन का छात्र था. धीरज कुमार खलासी का काम करता था. दोनों चचेरा भाई था. घटनास्थल पर प्लाइवुड का टूटा टुकड़ा पड़ा था, जिससे ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि ठोकर मारने वाले वाहन पर प्लाइवुड लदा होगा. हादसे के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें