आसनसोल.
आसनसोल लोकसभा सीट से सोमवार को निर्दल उम्मीदवार के रूप में जामुड़िया बोरिंगडांगा न्यू कॉलोनी इलाके के निवासी सुजीत पाल ने अपना नामांकन जमा किया. 18 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन जमा करने की प्रक्रिया में सोमवार तक दो निर्दल सहित एसयूसीआइ (सी) और बीएसपी के उम्मीदवार ने अपना नामाकन दाखिल किया. चारों उम्मीदवारों में एक समानता यह है कि सभी ने अपने हलफनामा में यह बताया है कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है. करोड़पति बीएसपी उम्मीदवार सनी कुमार शाह और लखपति भी नहीं निर्दल उम्मीदवार दीपिका बाउरी के पास जमीन का कोई टुकड़ा नहीं है और न कोई आवास है. एसयूसीआइ उम्मीदवार अमरनाथ चौधरी के पास के पास जमीन का कोई टुकड़ा नहीं है लेकिन 861 वर्गफीट का एक फ्लैट और निर्दल उम्मीदवार सुजीत पाल के पास 1260 वर्गफीट जमीन पर 1800 वर्गफीट एरिया का एक मकान है. गौरतलब है कि निर्दल उम्मीदवार के रूप में सोमवार को पर्चा भरनेवाले श्री पाल की राजनीतिक पृष्ठभूमि काफी रोचक है. राजनीति की उनकी शुरुआत माकपा से हुई. उन्होंने बताया कि 10 वर्षों तक माकपा से जुड़े रहे लेकिन किसी पद पर नहीं थे. वर्ष 2010 में वे भाजपा में शामिल हो गये. वर्ष 2017 में उन्हें भाजपा जिला कमेटी में कार्यकारिणी सदस्य का पद मिला. वर्ष 2019 से 2021 तक जामुड़िया विधानसभा के सह संयोजक के पद पर रहे. वर्ष 2021 में ही वे राज्य के श्रम व कानूनमंत्री मलय घटक का हाथ पकड़कर तृणमूल में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि तृणमूल में शामिल हुए लेकिन कभी किसी रैली या सभा में शामिल नहीं हुए. सिर्फ नाम के ही तृणमूली बने रहे. अब वे निर्दल उम्मीदवार के रूप में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा है. श्री पाल के पास 31,94,501 रुपये की चल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 19,07,144 रुपये की चल संपत्ति की मालकिन है. श्री पाल के पास 30 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति के रूप में 1800 वर्गफीट का आवास है. उन्होंने वर्ष 2022-23 में 1,94,241 रुपये का आयकर रिटर्न भरा है तो उनकी पत्नी ने 3,12,870 रुपये का भरा है. उन्होंने बताया कि वे सप्लायर का काम करते हैं. कोरोना के बाद से व्यवसाय मंदी में है. उनकी पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं.
आज तीन मुख्य दलों के प्रार्थी भरेंगे पर्चा, पहले तृणमूल को वक्त
आसनसोल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे तीन प्रमुख पार्टियों माकपा, भाजपा और तृणमूल के उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन जमा देंगे. तीनों पार्टियों को नामांकन जमा देने के लिए जिला प्रशासन से अलग अलग समय दिया गया है. तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सुबह ग्यारह बजे का समय, भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्रजीत सिंह अहलुवलिया के लिए दोपहर 12 बजे का समय और माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान के लिए दोपहर एक बजे का समय दिया गया है. तीनों उम्मीदवार नामांकन के दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे. जिसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.