लोहरदगा. लोकसभा चुनाव को लेकर बख्शीडीपा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को स्वयं से जिम्मेवारी लेकर अपना योगदान सुनिश्चित करना है. हमारे संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक बूथ पर जिम्मेवारी लेते है. उन्होंने 24 अप्रैल को गुमला में निर्धारित भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव के नामांकन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. जिला प्रभारी सुनीता सिंह ने कहा कि हमें मोदी जी के कार्य व उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों को सही जानकारी प्राप्त हो सके. कमलेश उरांव ने कहा कि भाजपा एक संघर्षशील पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं. बैठक में हुई. लोहरदगा जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह, लोहरदगा विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सह संयोजक राकेश प्रसाद, अजातशत्रु, चंद्रशेखर अग्रवाल, नीरज कुमार नलिन,सूरज मोहन साहू, राजकुमार वर्मा, बालकृष्णा सिंह, तरूण देवघरिया, धीरज प्रसाद, मुरलीधर अग्रवाल, सामेला भगत, मीणा बखला, भारती सिन्हा, सरिता देवी, सजल कुमार, विजय कुमार, प्रकाश नायक, रितेश प्रसाद, सरोज प्रजापति, अनिल उरांव,सजल कुमार, अमर उरांव, बजरंग करुआ ,धीरज कुमार पाठक आदि मौजूद थे.
भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान
लोकसभा चुनाव को लेकर बख्शीडीपा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीर उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement