19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर के 733 शिक्षक और कर्मी करेंगे चुनावी ड्यूटी

लोकसभा चुनाव में राजगीर प्रखंड के 733 शिक्षक और कर्मी ड्यूटी करेंगे. चुनाव ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों का प्रथम नियुक्ति पत्र सोमवार को तामिला करा दिया गया है.

राजगीर. लोकसभा चुनाव में राजगीर प्रखंड के 733 शिक्षक और कर्मी ड्यूटी करेंगे. चुनाव ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों का प्रथम नियुक्ति पत्र सोमवार को तामिला करा दिया गया है. चुनाव ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों और कर्मियों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 24 से 27 तक अप्रैल तक होना सुनिश्चित है. प्रखण्ड के जिन शिक्षकों को चुनाव कार्य में लगाया गया है, उनमें 133 पीठासीन पदाधिकारी, 203 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 276 द्वितीय मतदान पदाधिकारी और 121 तृतीय मतदान पदाधिकारी हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बीआरपी अफरोज आलम और महेश प्रसाद सिंह गहलौत ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को नियुक्ति पत्र की तमला करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि 12 ऐसे लोग हैं, जिनकी नियुक्ति पत्र वापस हो गई है. वैसे लोगों में मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, त्यागपत्र और निलंबन शिक्षक हैं। उनका नियुक्ति पत्र वापस लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें