19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,गम्भीर स्थिति में पटना रेफर

कोईलवर-बबुरा रोड पर जमालपुर के समीप नारायणपुर मोड़ पर सामने हुई घटना

कोईलवर. थाना क्षेत्र के जमालपुर-नारायणपुर में बालू लदे ट्रक से कुचलकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार दोनों युवकों को बालू लदे ट्रक ने सामने से तब टक्कर मार दी, जब दोनों अपनी बाइक से छपरा से अपने घर लौट रहे थे. घायलों की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी धनंजय कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आदर्श राज और बिहटा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा निवासी पप्पू सिंह के बेटे हिमांशु सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार आदर्श और हिमांशु छपरा के किसी रिश्तेदार से मिलकर अपनी बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी कोईलवर-बबुरा रोड पर जमालपुर के समीप नारायणपुर मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी. ट्रक से बाइक में ठोकर लगते ही बाइक चला रहा आदर्श राज ट्रक के अगले चक्के के नीचे आ गया. जबकि हिमांशु छिटक कर बगल में गिर गया. बाइक से गिरते ही आदर्श का पैर बुरी तरह कुचल गया. इधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास गश्त कर रही कोईलवर थाने की गश्ती टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बिटुका सोरेन के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और उसे लेकर कोईलवर पीएचसी लेकर पहुंची, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें