17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग 4.12 लाख की, मिलीं सिर्फ 2.88 लाख किताबें

जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू हो चुका है. लेकिन, सभी बच्चों के हाथों में नयी किताबें नहीं पहुंच सकी हैं. उन्हें पुरानी किताबों से काम चलाना पड़ रहा है.

सासाराम ऑफिस. जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू हो चुका है. लेकिन, सभी बच्चों के हाथों में नयी किताबें नहीं पहुंच सकी हैं. उन्हें पुरानी किताबों से काम चलाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जिले ने पटना को करीब 1978 स्कूलों के साढ़े चार लाख से ज्यादा छात्रों के लिए कुल 4.12 लाख किताबों की डिमांड भेजी थी, परंतु मात्र 2.88 लाख किताबें ही जिले को मिल पायी हैं. डिमांड व रिसीविंग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो वर्ग एक के लिए हिंदी की 37696 के विरुद्ध 26390, उर्दू की 176 के विरुद्ध 125, मिक्स की 2411 के विरुद्ध 1689 कुल 40283 किताबों की डिमांड के विरुद्ध 28204 पुस्तक ही जिला शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई हैं. इसी प्रकार वर्ग दो में हिंदी की 42310 में से 29618, उर्दू की 232 में से 163, मिक्स की 3130 में से 2192 कुल 45672 में से 31973, वर्ग तीन में हिंदी की 50175 में से 35122, उर्दू की 272 में से 191, मिक्स की 3108 में से 2175 कुल 53555 में से 37488 किताबें मुहैया करायी गयी हैं.

उपलब्ध किताबें छात्रों तक पहुंचीं

वहीं, वर्ग चार में हिंदी की 54396 में से 38079, उर्दू की 277 में से 194, मिक्स की 3830 में से 2683 कुल 58503 में से 40956, वर्ग पांच में हिंदी की 55144 में से 38602, उर्दू की 277 में से 194, मिक्स की 3799 में से 2663 कुल 59220 में से 41459, वर्ग छह में हिंदी की 49360 में से 34553, उर्दू की 238 में से 168, मिक्स की 3214 में से 2251 कुल 52812 में से 36972, वर्ग सात में हिंदी की 46358 में से 32453, उर्दू की 235 में से 165, मिक्स की 3231 में से 2268 कुल 49824 में से 34880, वर्ग आठ में हिन्दी की 48758 में से 34119, उर्दू की 231 में से 163, मिक्स की 3437 में से 2408 कुल 52426 में से 36690 किताब जिला को प्राप्त हुई हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए ने बताया कि प्राप्त पुस्तकों को स्कूलों तक पहुंचा दिया गया है. लगभग सभी छात्रों के हाथों में पुस्तक पहुंच चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें