जहानाबाद. शहर के स्टेशन इलाके में अवैध रूप से संचालित होटल में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की भनक पाकर होटल संचालक मौके से फरार हो गया, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि स्टेशन गेट के ठीक सामने पूरा मधुबन होटल में किस मामले में छापेमारी की गई और क्या मिला, इस बिंदु पर एसडीपीओ एवं नगर थाने की पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो दोनों में से किसी पदाधिकारी ने मोबाइल रिसीव नहीं किया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन के समीप मधुबन होटल अवैध रूप से संचालित है, जहां अनैतिक काम होता है. जानकार बताते हैं कि सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी को पहुंची, लेकिन पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई कागजात बरामद किया है, जिसकी जांच- पड़ताल की जा रही है. संचालक द्वारा किसी भी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया है. सूचना यह भी है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है और इसी कड़ी में होटल की जांच की जा रही है. पुलिस शहर में अवैध रूप से संचालित होटल की जांच-पड़ताल करने में जुट गयी है, ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति को बगैर वैध साक्ष्य एवं बिना जांच-पड़ताल के रूम उपलब्ध नहीं कराया जाये. गंभीरता से जांच-पड़ताल के बाद सही व्यक्ति को पहचान करें, रहने की अनुमति दें, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र पड़े.
BREAKING NEWS
अवैध रूप से संचालित होटल में पुलिस ने की छापेमारी, संचालक फरार
जहानाबाद. शहर के स्टेशन इलाके में अवैध रूप से संचालित होटल में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि छापेमारी की भनक पाकर होटल संचालक मौके से फरार हो गया,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement