बोकारो थर्मल. गोविंदपुर डी पंचायत अंतर्गत वैशाखी कॉलोनी निवासी गणेश दूबे को सीबीआइ जांच के नाम पर डरा कर साइबर ठगों ने 40 हजार रुपए ठग लिये. श्री दूबे ने बताया कि रविवार को मोबाइल नंबर 923147037233 से फोन आया था. उसने खुद को सीबीआइ इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि सुरत में बीटेक की पढ़ाई कर रहा मेरा बेटा आशीष दूबे रेप की घटना में पकड़ा गया है. उसे मीडियावालों से अलग रखा गया है. वरीय पदाधिकारी से बात हुई है. यदि बेटा को मामले से बचाना है तो 40 हजार रुपये दिये गये नंबर पर ट्रांसफर करना होगा. पैसे ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद उसने और एक लाख रुपये की मांग की. बाद में श्री दूबे ने अपने बेटा को फोन किया तो उसका कहना था कि वह ट्रेन में है और बोकारो थर्मल लौट रहा है. श्री दूबे ने मामले को लेकर थाना में मौखिक सूचना दी है. ऐसा ही फोन डीवीसी सिविल भू-संपदा विभाग के ओएस ऐनुल अंसारी को भी आया था और उनके बेटा को लेकर वही कहानी दुहराई गयी थी. स्थानीय राम भंडार के मालिक रवि गुलाटी को भी कुछ दिनों पहले ऐसा ही फोन आया था.
सीबीआइ के नाम पर डराकर 40 हजार की ठगी
सीबीआइ के नाम पर डराकर 40 हजार की ठगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement