16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चला जागरूकता कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव को सफल बनाने में जुटा प्रशासन

पिंड्राजोरा.

स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को पिंड्राजोरा क्षेत्र के उलगोड़ा, चौवरा, सोनाबाद, हरला, बहादुरपुर, जाला ,घाटियाली, मोहनडीह आदि गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार और सीआरपीएफ बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाया गया. सभी गांव के अति संवेदनशील बूथ व सामान्य बूथों का निरीक्षण के साथ-साथ मतदाताओं को अपने अपने बूथ पर जाकर भयमुक्त मतदान करने की अपील की गयी. प्रभारी ने दिव्यांग वृद्ध मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की अपील की. पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करने को कहा. कार्यक्रम में बीएलओ, आंगनबाड़ी के कर्मचारी सहित मनदान कार्यक्रम में लगाये गए सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी व एनजीओ के सहयोगी भी उपस्थित थे.

चंदनकियारी.

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों पर बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. प्रखंड के अमलाबाद, नयावन, देवग्राम,अद्रकुड़ी, लंका, गम्हरिया समेत कई पंचायतों के दर्जनों बूथों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. रैली, रंगोली बनाकर लोगों को शपथ दिलायी गयी. लोगों से पहले मतदान फिर जलपान, वोट देना हैं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने जैसे संदेश के माध्यम से मतदान की अपील की गयी. मौके पर प्रखंड स्तर के सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहिया, जेएसएलपीएस के महिला समूह की सदस्य शामिल थी. वहीं विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र में मोमबत्ती जलाकर मतदान करने के लिए आग्रह किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें