22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर से खगड़िया-तिलरथ के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन में बढ़ी, ट्रेनों में डब्बे की संख्या बढ़कर 10 कर दी गई है

the number of coaches in the trains has been increased to 10.

जमालपुर. जमालपुर से मुंगेर होते हुए खगड़िया, बेगूसराय और तिलरथ के बीच चलने वाली डेमू ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ा दी गयी है. मालदा डिवीजन की एपीआरओ रूपा मंडल ने बताया की जमालपुर से तिलरथ के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन संख्या 03449/03450 और 03453/03454 एवं जमालपुर तथा खगड़िया के बीच चलने वाली डेमो ट्रेन संख्या 03473/03474 और 03475/03476 में आरंभ से लेकर अबतक मात्र आठ डब्बे लगाए गए थे. जबकि इस रूट पर चलने वाले रेल यात्रियों की संख्या हजारों हैं. जिसके कारण सोमवार से इन ट्रेनों में डब्बे की संख्या बढ़कर 10 कर दी गई है. बता दें कि मुंगेर में बने रेल सह सड़क पुल के निर्माण के बाद 11 अप्रैल 2016 से जमालपुर-खगड़िया और जमालपुर-तिलरथ के बीच ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ था. तब से लेकर अबतक जमालपुर से इन दोनों स्थानों तक जाने के लिए यही चार जोड़ी ट्रेन का परिचालन हो रहा है. हलांकि जमालपुर से खगड़िया होते हुए एक अन्य ट्रेन का भी परिचालन होता है. जो जमालपुर से सहरसा के बीच चलती है. डेमू ट्रेनों का परिचालन जहां दिन में होता है. वहीं 05510 डाउन जमालपुर-सहरसा ट्रेन का परिचालन रात को होता है. वहीं अब इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाये जाने से रेलयात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें