लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्कर, विक्रेता, निर्माता व शराबियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. जिला समाहर्ता मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व व दिशा-निर्देश पर उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बरारी थाना क्षेत्र के शंकरगंज में ड्रोन के मदद से छापेमारी की. उत्पाद पुलिस ने शंकरगंज के सभी शराब विक्रेता के घरों की तलाशी ली. इसके पश्चात घर के पीछे खेत- खलियान, खंडहर मकान, बांस के झाड़ियों में ड्रोन की मदद से छापेमारी की. इस दौरान खेत खलिहान एवं झाड़ियों से जावा गुड एवं अर्धनिर्मित बरामद किया. उत्पाद विभाग की टीम कोसी नदी के तटीय क्षेत्र में भी तलाशी ली. इस क्रम में भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब बरामद की है. इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के अधिकारी के साथ साथ उत्पाद बल व सैप जवान भी शामिल थे.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
सुभाष सिंह, उत्पाद अधीक्षक, कटिहार