जिला विधिज्ञ संघ व जिला व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पन्ना कुमार सिंह उर्फ पन्ना लाल सिंह की अचानक तबीयत खराब होने के बाद सोमवार को अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनका निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह सोमवार को भी वह न्यायिक कार्य में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे थे. यहां आने के बाद से ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. वह पहली पाली में ही अपने चेंबर में बैठे थे, जब अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. जिसके बाद सहयोगी अधिवक्ता उन्हें लेकर अस्पताल गये. जहां उनकी मृत्यु हो गयी. यह खबर सुनते ही कोर्ट परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी. जिला विधिज्ञ संघ के निर्वाची पदाधिकारी मो शमशउद्दीन और निर्वतमान महासचिव विमल कुमार विमल द्वारा पत्र जारी कर दूसरी पाली में कंडोलेंस की घोषणा करते हुए अधिवक्तागणों से न्यायालय कार्य से अलग रहने की अपील की गयी. सहयोगी अधिवक्ताओं के अनुसार पन्ना लाल सिंह काफी तेज तर्रार और अपनी बातों को गंभीरता से कोर्ट रूम में प्रस्तुत करने वाले अधिवक्ता थे. वह वर्ष 1984 से ही भागलपुर जिला व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे थे. भागलपुर में उन्होंने अपना मकान सरमसपुर स्थित कोढ़ा गांव में बनाया था.
वरिष्ठ अधिवक्ता पन्ना कुमार सिंह का निधन
वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर शोक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement