21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद बदमाशों घर आकर नेत्र चिकित्सक से 15 लाख मांगी रंगदारी, फायरिंग कर किया जख्मी

समस्तीपुर: वैनी थाना क्षेत्र के वैनी गांव के वार्ड 11 में सोमवार देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दरवाजे पर टहल रहे एक नेत्र चिकित्सक को गोली मारकर जख्मी कर था.

समस्तीपुर: वैनी थाना क्षेत्र के वैनी गांव के वार्ड 11 में सोमवार देर शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दरवाजे पर टहल रहे एक नेत्र चिकित्सक को गोली मारकर जख्मी कर था. वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए तेजी से भाग निकले. फायरिंग और शोर शराबे सुनकर आसपास के लोगों एकत्रित हुए और आनन फानन में जख्मी को सदर अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी की पहचान सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला के ढोली रविरामपुर निवासी दिनेश कुमार पाण्डेय के 35 वर्षीय पुत्र अमृत राज के रूप में हुई है. जख्मी के बाएं पैर में गोली लगी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट है.

मुजफ्फरपुर जिला के ढोली रविरामपुर निवासी अमृत राज नेत्र चिकित्सक हैं. नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर मुहल्ला में अपना निजी क्लिनिक संचालित है. वैनी ओपी क्षेत्र के वैनी गांव में ससुराल है. सदर अस्पताल में जख्मी ने बताया कि सोमवार शाम ससुराल में दरवाजे पर टहल रहा था. इस दौरान एक बाइक पर तीन हथियारबंद बदमाश आए और दरवाजे के सामने ही घेर लिया. पहले बदमाशों ने गाली गलौज किया और 15 लाख रूपये रंगदारी मांगा. विरोघ करने पर कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली बाएं पैर में जांघ के पास लगी. फायरिंग करने के बाद बदमाश विपरित दिशा में तेजी से भाग निकले. सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त दारोगा पवन कुमार यादव ने बताया कि संबंधित थाना में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें