छपरा. इस समय पूरा जिला हीट वेव की चपेट में है. लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. गर्मी के कारण स्कूल और कॉलेजों में उपस्थिति में काफी कमी आयी है. कई स्कूलों में 50 से 60 फीसदी उपस्थिति कम हो गयी है. भले ही इस समय लगभग सभी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं. लेकिन छुट्टी के समय कड़ी धूप हो जाने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं. क्योंकि स्कूल की छुट्टी के बाद धूप में लौटने के कारण बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं. कॉलेज में भी काफी कम छात्र-छात्राएं पढ़ने आ रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को हीट वेव के कारण कॉलेज जाने में कठिनाई हो रही है. कई स्कूलों ने तो बीते दो-तीन दिन से सुबह 10 बजे ही छुट्टी कर देने का निर्णय लिया है. नर्सरी से लेकर पांचवी तक की कक्षाओं की छुट्टी सुबह नौ से 10 बजे के बीच कर दी जा रही है.
BREAKING NEWS
गर्मी के कारण स्कूल-कॉलेजों में 50 फीसदी उपस्थिति हुई कम
लू की चपेट में आ रहे लोग, हीट वेव को लेकर जिले में अलर्ट, गर्मी के कारण स्कूल और कॉलेजों में उपस्थिति में काफी कमी आयी है. कई स्कूलों में 50 से 60 फीसदी उपस्थिति कम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement