21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफ्तार का कहर : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत, सात जख्मी

दरियापुर में सड़क पर टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौत. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर टोटो पलटी चालक, दो महिलाओं समेत सवार चार लोग घायल.

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर से सुल्तानपुर जाने वाली सड़क मार्ग के अचलपुर चंवर में पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठाेकर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही युवक मौत हो गयी. घटना रविवार के देर शाम की है. जानकारी के अनुसार अचलपुर गांव निवासी राम नरेश राम के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार राम अपने घर के सामने सड़क पर टहल रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठाेकर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. राहगीर की नजर जब युवक पर पड़ी तो उसने गांव में सूचना दी. उसके बाद लोग वहां जुट गये और पहचान हुई तो परिजन में कोहराम मच गया. तब ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक के दो पुत्री और एक पुत्र है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने तत्काल पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और जो भी सरकारी सहायता मिलने वाली होगी उसे दिलाये जाने का आश्वासन दिया.

स्काॅर्पियो के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत

दाउदपुर/एकमा. छपरा सिवान मुख्यमार्ग स्थित दाउदपुर नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर के नजदीक बारात जाने क्रम स्कार्पियो और बाइक की जोड़दार धक्के में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमे एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. उक्त घटना रविवार की देर रात करीब ग्यारह बजे की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छपरा निवासी हरेंद्र यादव का पुत्र आकाश कुमार राय बताया गया. जबकि दो जख्मी युवकों में कोपा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी जितेंद्र राय का पुत्र देवनारायण राय उसी गांव के लालू यादव का पुत्र ओमप्रकाश राय को स्थानीय लोगो के सहयोग से एकमा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इस संदर्भ में डॉ इरफान ने बताया कि घटना के तीन युवकों में एक की मौत अस्पताल आने से पूर्व हो चुकी थी. इसकी पुष्टि के बाद शव पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. बताया जाता है कि रात्रि मे घटना के बाद स्कार्पियो चालक अपनी वाहन समेत भागने में सफल रहा. वहीं दुर्घटना के शिकार युवक सड़क के किनारे छटपटाते किसी राहगीर की नजर पड़ते ही स्थानीय लोगो को जानकारी दिया. तब दाउदपुर के बेलदारी गांव में आयी बारात से लोग घटनास्थल पर पहुच जख्मी युवकों की पहचान कर एकमा अस्पताल में पहुंचाया. वही कुछ लोगो का कहना है कि स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व सतर्कता की शिथिलता से युवक की जान चली गयी. घटना के बाद त्वरित चिकित्सा प्राप्त होती तो शायद उसकी जान बच सकती थी.

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर टोटो पलटने से चालक समेत चार घायल

एकमा. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर एकमा प्रखंड क्षेत्र के आमड़ाढ़ी गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टोटो सामने से आ रही एक ट्रक से साइड लेने के दौरान सड़क के किनारे पलट गयी. जिसमें चालक, दो महिलाओं समेत सवार चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया. घायलों में लौवारी गांव निवासी टोटो के चालक रमेश मांझी, सवार शीतलपुर गांव की रीता देवी, मांझी गांव के रंजीत प्रसाद व गरखा गांव की मुंगर देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि टोटो पर सवार लोग रसूलपुर से एकमा आ रहे थे. इसी दौरान टोटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. बताया जाता है कि घायलों को मामूली चोंटे आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें