17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग महिला का बना आधार कार्ड, मिलेंगी सभी सुविधाएं

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 चंद्रमारणी निवासी एक दिव्यांग महिला आधार कार्ड के अभाव में सरकारी सुविधाओं से वंचित थी. इससे संबंधित समाचार प्रभात खबर के गत 28 मार्च के अंकमें प्रकाशित होने के बाद विभाग रेस हुआ.

सरिया. सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 चंद्रमारणी निवासी एक दिव्यांग महिला आधार कार्ड के अभाव में सरकारी सुविधाओं से वंचित थी. इससे संबंधित समाचार प्रभात खबर के गत 28 मार्च के अंकमें प्रकाशित होने के बाद विभाग रेस हुआ. बीडीओ पप्पू रजक ने इसे संज्ञान में लिया. उक्त महिला का आधार कार्ड बनवाया. अब वह असहाय दिव्यांग महिला सरकारी सुविधाओं का हकदार बनेगी.

एक हाथ में ऊंगली नहीं, दूसरे हाथ का फिंगर प्रिंट नहीं आता : विदित हो कि चंद्रमारणी गांव निवासी कौशल्या देवी (50) पति स्व कोदन महतो के बाएं हाथ की उंगलियां नहीं हैं और दाहिने हाथ की उंगलियों का फिंगरप्रिंट दिखता नहीं है. फलत: उनका आधार कार्ड नहीं बन सका था. उनके पति भी दिव्यांग थे, जिनका दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. सरकारी सुविधा के नाम पर उनकी सास के नाम से बना राशन कार्ड है. इसमें उसका नाम दर्ज था. पीडीएस दुकान से उसे पांच किलो राशन मिलता था. उसकी सास, पति कोदन महतो तथा ससुर मंगर महतो एक-एक कर इस दुनिया से चल बसे. अपने परिवार में कौशल्या देवी इकलौती सदस्य है. पर आधार कार्ड नहीं रहने से वह पांच किलो अनाज उठाने से भी वंचित थी. वह दीनदयाल आवास, विधवा पेंशन के लाभ से भी वंचित थी. बीडीओ पप्पू रजक के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने प्रखंड से एक कर्मचारी के साथ दिव्यांग कौशल्या देवी को आधार कार्ड बनवाने धनबाद भेजा. बीडीओ श्री रजक के प्रयास से उसका आधार कार्ड बन गया. कौशल्या देवी ने प्रभात खबर तथा बीडीओ का इसके लिए आभार जताया है. बीडीओ श्री रजक ने कहा कि ऐसे असहाय लोगों को सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं से लाभान्वित करने की पहल होगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस महिला को विधवा पेंशन व अन्य सरकारी सुविधाएं मिलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें