बोकारो. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में बोकारो की टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में देवघर की टीम को तीन विकेट से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. देवघर के केकेएन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने निर्धारित 38 ओवर में नौ विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से प्रतीक कुमार तिवारी ने 62, यश सिन्हा ने 46 व कुमार शोभित ने 21 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से प्रियांशु कुमार ने 34 रन देकर तीन एवं आयुष प्रियम ने 35 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि प्रिंस कुमार, धीरज कुमार एवं अर्जुन प्रियदर्शी को एक-एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 187 रन 36.2 ओवर में सात विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से तन्मय कुमार ने 70, अर्जुन प्रियदर्शी ने 53,आयुष प्रियम ने नाबाद 17 एवं सावन कुमार ने 14 रन बनाए. गेंदबाजी में देवघर की ओर से यश सिन्हा ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए. जबकि शिवम कुमार मिश्रा एवं बृजेश को एक सफलता मिली. मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए बोकारो के तन्मय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ देवेश चंद्रा ने दिए.
बोकारो ने दर्ज की लगातार चौथी जीत
जेएससीए अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement