जामताड़ा. सीपीआइएम पार्टी कार्यालय में क्रांतिकारी लेनिन की 155 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लेनिन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं सदस्यों ने काॅमरेड लेनिन की जीवनी एवं उनके क्रांतिकारी गतिविधियों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए सुरजीत सिन्हा ने कहा कि आज पूरी दुनिया में लेनिन विचारधारा की प्रासंगिकता काफी बढ़ गयी है. जिस तरह से मजदूर वर्ग के ऊपर हमले हो रहे हैं. इसके तहत पूरी दुनिया के साथ हिंदुस्तान की जनता भी क्रांतिकारी तेवर के साथ फासीवादी ताकतों को मुकाबला करने के लिए सड़क पर उतर रहे हैं. कहा कि दुनिया के पहले समाजवादी आंदोलन को सफल करने के लिए कॉमरेड लेनिन की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है. आज उनकी विचारधारा के कारण ही विभिन्न देशों के शासक भी सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं से जनता को निजात दिलाने के लिए कल्याणकारी योजना लेने के लिए मजबूर हो रहे हैं. कहा कि महान क्रांतिकारी लेनिन की विचारधाराओं को जनता तक पहुंचाने के लिए हरेक पार्टी कार्यकर्ता को जवाबदेही लेना चाहिए, ताकि हिंदुस्तान में भी समाजवादी आंदोलन को हम तेज कर सके. मौके पर लखन लाल मंडल, सुजीत माजी, चंडी दास पूरी, अशोक भंडारी, सचिन राणा, अनूप सरखेल, बुधु मारंडी, मधु रवानी, राजवीर सोरेन, दीपक चटर्जी, दीप्ति मंडल, हिरु कोल आदि मौजूद थे.
रूसी क्रांति के जनक माने जाने वाले लेनिन की मनायी गयी 155 वीं जयंती
लेनिन के विचार आज भी प्रासंगिक : सुरजीत सिन्हा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement