22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएन कॉलेज में पृथ्वी दिवस मनाया गया

जेएन कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में सोमवार को पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रांची. जेएन कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट में सोमवार को पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अबरार अहमद ने पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर वर्तमान समय तक पृथ्वी की प्रासंगिकता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण जैव मंडल का अस्तित्व तभी तक है, जब तक पृथ्वी का पर्यावरण सुरक्षित और अक्षुण्ण रहेगा. विभाग के समन्वयक प्रो सत्यनारायण उरांव ने वन-जंगल को पृथ्वी का अस्तित्व और संपूर्ण वनस्पति जगत को पृथ्वी का फेफड़ा कहकर संबोधित किया. कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने हरियाली को ही पृथ्वी का वस्त्र कहकर पृथ्वी को सुरक्षित रखने पर बात की. इस अवसर पर प्रो विनीत बड़ाईक, डॉ कुमारी स्मिता, डॉ शशि प्रसाद कपूर और डॉ दिलीप साहू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें