पटना सिटी. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की दोपहर में हथियार के बल पर गोली मारने की धमकी देते हुए अमेजोन कंपनी के कर्मी विकेश कुमार से छह लाख 90 हजार 9 सौ 20 बीस रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना बाइपास थाना क्षेत्र में श्री गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ पर हुई. घटना स्थल थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर है. दिनदहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार, बाइपास थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा और चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा भी पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
पीड़ित कंपनी के कर्मी विकेश ने बताया कि बड़ी पहाड़ी जीरो माइल के समीप में स्थित कंपनी से रुपये लेकर वह पीठ्ठू बैग में रख बाइक से पटना सिटी स्थित सेंट्रल बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था. गुरु गोविद सिंह लिंक पथ पर उपरि सेतु से पहले दो बाइक पर चार की संख्या में पहले से घात लगाये अपराधियों ने तेजी से आकर दोनों तरफ बाइक से रास्ता रोक कर घेर लिया. बाइक पर सवार दोनों अपराधी हाथ में कट्टा ले रखा था. विकेश ने बताया कि उसकी बाइक के समीप में आकर बाइक को नीचे धक्का दे गिरा दिया और कनपट्टी पर पिस्तौल सटा कर गाली गलौज करते हुए बैग छीनने लगे, विरोध करने पर एक युवक ने कहा कि रुपये नहीं देने पर गोली मार दो. अपराधियों ने हथियार के बल पर जबरन उससे रुपये से भरा बैग छीन सेतु की ओर फरार हो गये. भागने के दौरान भी धमकी दी की ज्यादा चालाकी दिखायी, तो यहीं पर गोली मार देंगे. पीड़ित के अनुसार उसे दो और जगह से रुपये लेने थे. इसके बाद फिर बैंक में जमा करना था.
पीड़ित ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार चारों अपराधी हेलमेट लगा रखे थे. जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी. स्थानीय बोलचाल की भाषा का प्रयोग कर रहे थे. भागने से पहले मुड़ कर अपराधियों ने धमकी दी थी. जहां पर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, वहां पर सीसीटीवी कैमरा पुलिस को नहीं मिला. घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान का प्रयास कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में भी कुछ दूर तक छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस की मानें तो बदमाशों ने जीरो माइल से रेकी कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. डीएसपी ने बताया कि लूटपाट की घटना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी को लेकर टीम गठित होगी. फिलहाल दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत है.