सिंदरी.
बीआइटी सिंदरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सोमवार को ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें सरकार के साथ कैसे और क्यों काम करने पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें अमेरिकी आइइइ प्रबंध निदेशक रसेल हैरिसन ने व्याख्यान दिया. हैरिसन ने सरकार के साथ काम करने के महत्व को समझाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की. सेमिनार विभाग के हेड डॉ एमडी अबुल कलाम, संस्थान निदेशक प्रो पंकज राय, आइइइइ स्टूडेंट्स शाखा के परामर्शक विनीत शेखर, अमित कुमार चौधरी व विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए.
आमझर में यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़े श्रद्धालु : बलियापुर.
आमझर में नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित तीन दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ में सोमवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पंडित सोनू कश्यप ने हवन कराया. महायज्ञ को लेकर भागीरथ प्रमाणिक, गंगाधर बाउरी, वरुण मल्लिक, वैद्यनाथ कालिंदी, सुनील मंडल, सागर मंडल, कंसारी मंडल, निमाई मंडल, दुलाल मंडल, राजेश मंडल, बबलू दास, समीर मंडल, राहुल मंडल, तापस मंडल, संतोष मंडल आदि सक्रिय हैं.