बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. सूर्य की तपिश और पछुआ हवा के प्रभाव से आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में मंगलवार की दोपहर दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के पास बिजली विभाग के ( TRW ) ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में अचानक आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
अग्निशमन विभाग ने पाया आग पर काबू
दोपहर में अचानक तेज आवाज के साथ लगी आग को देख कर TRW में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया.आग की लपटें इतनी तेज थी की उसे देखकर सभी करांचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे. कर्मचारियों ने तुरत ही घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पूरे इलाके में भर गया धुआं
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि शहर के कई प्रमुख इलाकों में धुआं साफ दिखाई दे रहा था. बिजली विभाग वर्कशॉप से बाहर निकले कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना विभाग को दी है. आग लगने का कारण और इस घटना से कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है.
क्या बोले वार्ड पार्षद
वही स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश कुमार महासेठ ने कहा कि आग की घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि शहर के कई इलाकों से आसमान में धुंआ साफ दिख रहा था. वही अभी तक आग लगने का कारण तथा इस घटना में कितनी की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस बात की जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाई है.