24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह पुलिस ने अपहृत नाबालिग को कोलकाता से किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को नाबालिग छात्रा के पिता ने आवेदन देकर अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

मृणाल कुमार, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पपीलो गांव से अपहृत एक नाबालिग छात्रा को पुलिस ने कोलकाता से सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने गावां थाना क्षेत्र के कोभरवा गांव निवासी अफताब अंसारी और तिसरी थाना क्षेत्र के पपीलो निवासी मो. निसार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में दी.

पिता ने आवेदन देकर पुलिस को दी थी जानकारी

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को नाबालिग छात्रा के पिता ने आवेदन देकर अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी थी. जहां उन्होंने कोभरवा निवासी आफताब अंसारी, एजाज अंसारी और निसार अंसारी पर अपनी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने आरोप लगाया था. इसके बाद तिसरी थाना की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर भादवी की धारा 363/366/ 34 तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read: गिरिडीह में बड़ी नक्सली घटना टली, सुरक्षा बलों ने बरामद किया कोडेक्स वायर

सकुशल बरामदगी किया गया था टीम का गठन

कांड के उद्भेदन और अपहृत नाबालिग छात्रा के सकुशल बरामदगी लिए एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में तिसरी थाना के पुअनि और अनुसंधानकर्ता नंदजी राय, पुअनि अभिजीत कुमार, महिला हवलदार आरती अनीता टोप्पो और निरंजन कुमार राय शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर अपहृत नाबालिग छात्रा की तलाश के लिए छापेमारी शुरू की. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत छात्रा पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है.

कोलकाता से अपहृत नाबालिग छात्रा बरामद

जिसके बाद गिरिडीह से पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची और कोलकाता से अपहृत नाबालिग छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने मौके पर से कांड में नामजद अभियुक्त आफताब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया. आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने तिसरी के पपीलो निवासी मो. निसार को भी गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें